दुनिया बहुत ही तेजी से ऑनलाइन की और बढ़ती जा रही है और बहुत से लोग इसका फायदा नहीं उठा पा रहे हैं और सभी लोगो के मन में ये बात जरूर चलती होगी कि कास भी में घर बैठे पैसा कमा पाता और सुकून से जिंदगी काटता |लेकिन आप सिर्फ सोच ही रहे हैं उस पर काम नहीं कर रहे हैं ऐसा इसलिए हो रहा है क्युकी आपको कोई रास्ता दिखाने वाला नहीं है लेकिन आप टेंशन ना लो हम आपके लिए 10 तरीके लाए हैं जिसमें से आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं
Youtube Channel Create (Ghar baithe paise kaise kamaye)
आप घर बैठे एक यूट्यूब चैनल बनाकर, आप यूट्यूब से लाखों कमा सकते हैं बिना किसी इन्वेस्ट के, और आप अपना करियर भी चुन सकते हैं, इसमें यूट्यूब का कुछ टास्क है जो बहुत ही आसान है आपको 4000 वॉच टाइम और 1000 सब्सक्राइबर पूरा करना होता है,या तो फिर 90 दिनों में 100 लाख शॉर्ट्स व्यूज लानी पड़ती है,आप सभी टास्क को पूरा कर देते है तो फिर आप गूगल एडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं
“Youtube के खास features”
- यूट्यूब एक बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म है
- घर बैठे पैसा कमाया जा सकता है
- यूट्यूब को आप अपना करियर भी चुन सकते हैं
- Monthly Income (मासिक आय)-9000 से 100000+
Freelancer(फ्रीलांसर बन कर ghar baithe paise kaise kamaye)
फ्रीलांसिंग एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जिस पर आप अपने स्किल से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से आप कोई भी स्किल के ऊपर काम कर सकते हैं जैसे की
- Video Editing & Animation(वीडियो संपादन और एनीमेशन)
- Graphics & Design(ग्राफिक्स डिजाइन)
- Writing & Translation(लेखन एवं अनुवाद)
- Programming & Tech(प्रोग्रामिंग और तकनीक)
- Digital Marketing(डिजिटल विपणन)
- Music & Audio(संगीत और ऑडियो)
फ्रीलांसर बनने से पहले इनमे से कोई भी स्किल होना बहुत ही जरूरी है अगर आपके अंदर एक भी स्किल नहीं है तो आप यूट्यूब पर कोई भी अच्छा स्किल जा के सीखिये वन्हा पर बहुत ही आसान शब्दों में बताया गया है
“Freelancer के खास features”
- घर बैठे पैसा कमाया जा सकता है
- फ्रीलांसर करके आप लाखों कमा सकते हैं
- फ्रीलांसर को आप अपना करियर भी चुन सकते हैं
- Monthly Income (मासिक आय)-5000 से 40000+
Online Gaming(घर बैठे गेम खेल के पैसे कैसे कमाए)
अगर आपको गेम खेलना बेहद पसंद है तो आप घर बैठे गेम खेल के पैसे कमा सकते हैं ई-स्पोर्ट्स कॉम्पिटिशन में भाग लेकर पैसा कमा सकते हैं इतना ही नहीं आप अपना गेमिंग का वीडियो बना के फेसबुक या यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर वीडियो डालकर पैसे कमा सकते हैं गेम खेल के अभी के समय में बहुत से लोग अपना घर भी चला पा रहे हैं और अपना करियर भी बना लिया है
“Online Gaming के खास features”
- घर बैठे पैसा कमाया जा सकता है
- लाइव स्ट्रीम करके पैसा कमाया जा सकता है और इसमें बोनस भी मिलता है
- गेमिंग से फैम वैल्यू भी बन सकती है
- गेमिंग करना बहुत ही आसान है
- Monthly Income (मासिक आय)-9000 से 100000+
Tuition Classes(ट्यूटर बन कर ghar baithe paise kaise kamaye Offline/Online)
अगर आप पढ़ाई में अच्छे हैं तो आप ट्यूशन पढ़ा के पैसे कमा सकते हैं, उसके लिए आपके पास बैचलर डिग्री होनी जरूरी है, इससे क्या होता है कि आपको ऑनलाइन ट्यूशन दिलाने में मदद मिलती है,आप स्कूली और tutor.com जैसी वेबसाइटों पर ट्यूशन क्लाइंट ढूंढ सकते हैं
अगर आप 10वी पास हैं तो भी आप ट्यूशन क्लास ले सकते हैं लेकिन आप ऑफलाइन ले सकते हैं लेकिन आपका ट्यूशन क्लास अपने घर के आस पास होना चाहिए ,लेकिन बच्चे के घर में जा के बोलना पड़ेगा कि आप अपने बच्चों को मेरे ट्यूशन पढ़ने भेज दीजिए हम एक ट्यूशन सेवाएं देते है
और इतना ही नहीं आप ऑनलाइन पढाते समय उस वीडियो को रिकॉर्ड करके आप यूट्यूब में भी डाल सकते हैं और उससे भी पैसा कमा सकते हैं या तो फिर आप इसका कोर्स बेच सकते हैं मतलब की पैसा ही पैसा होगा|
“Tuition Classes के खास features”
- अपने बच्चों को एक अच्छी शिक्षा देने का मौका मिलेगा
- ट्यूशन पढने के साथ-साथ आप अपना खर्चा भी निकाल सकते हैं
- Monthly Income (मासिक आय)-5000 से 20000+
ब्यूटी पार्लर खोल कर ghar baithe paise kaise kamaye | Beauty Salon
घर में ब्यूटी पार्लर खोल के घर बैठे पैसे कमा सकते हैं आप कुछ बेसिक स्किल जैसे कि आइब्रो बनाना और मेकअप करना फ्री में यूट्यूब पर वीडियो अपलोड है वहां से आप सीख के एक ब्यूटी पार्लर खोल सकते हैं|
आप इस बिज़नेस को बहुत कम इन्वेस्टमेंट में शुरू कर सकते हैं आप ऑनलाइन में 3 से 4 हज़ार का मेकअप का सामान खरीद सकते हैं उसके बाद आप मेकअप का काम कर सकते हैं और रोजाना 500 से 1000 टका का एक क्लाइंट से आप चार्ज कर सकते हैं और साइड इनकम आप हेयरकट का भी चार्ज कर सकते हैं
अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करते हैं तो आपको कुछ बातों को बेहद ध्यान रखना पड़ेगा ताकि हम अपना ब्यूटी पार्लर को आगे बढ़ा सकें|
.अपने क्लाइंट को अच्छी सर्विस दे ताकि वो दोबारा आ सके
.आप अपने क्लाइंट का वीडियो रिकॉर्ड करके इंस्टाग्राम पर पोस्ट करें
“Beauty Salon के खास features”
- घर बैठे ब्यूटी पार्लर चला सकते हैं
- आप रोजाना 500 से 1000 रुपए कमा सकते हैं
- कम निवेश में शुरुआत कर सकते है
चप्पल का बिज़नेस से ghar baithe paise kaise kamaye | Slipper business
घर बैठे आप चप्पल का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं ओ भी बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में आपको थोड़ा बहुत पैसा इन्वेस्ट करना है जैसे कि आपको एक मशीन लेनी पड़ेगी और थोड़ा बहुत रॉ मटेरियल में इन्वेस्ट करना पड़ेगा|
- बिज़नेस स्टार्ट तो कर लोगे पर बेचोगे कहा आप इसके लिए टेंशन ना लो मैं हु ना आप अपने शहर में दुकानो में जा के बोलिये की मैं आपको कम दामो में अच्छा प्रोडक्ट दूंगा आप मेरे पास से चप्पल खरीदिये और आपको उसको विश्वास दिलाने के लिए आप अपने प्रोडक्ट का सेम्पल ले के जाओ और उसको दिखाओ
- चप्पल का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको एक जगह की ज़रूरत पड़ेगी जो कि घर में आप शुरू कर सकते हैं|
- आप अपनी चप्पल का एक ब्रांड नाम रखें और उसी के नाम से वेबसाइट का नाम रखें
“Slipper business के खास features”
- कम निवेश में भी बिजनेस शुरू हो सकता है
- घर में शुरू कर सकते है
- ये बिज़नेस आपको लाखो कमा के दे सकता है
Affiliate Marketing से ghar baithe paise kaise kamaye
अभी के समय में एफिलिएट मार्केटिंग में सब कोई कर रहा है और एफिलिएट को करके अच्छा खासा पैसा भी कमाया जा रहा है और इसे करना बहुत आसान है जो आप घर बैठे भी कर सकते हैं
एफिलिएट मार्केटिंग क्या है:-
- अगर हम आसान शब्दों में समझें तो दूसरे के उत्पाद को बेचते हैं तो कुछ प्रतिशत उत्पाद का हमें पैसा मिलता है
- जैसा कि मान लो हमें एक किताब बेचनी है और उसकी कीमत 200 रुपये है हम अपने एफिलिएट प्रोग्राम के माध्यम से अगर बेचते हैं तो हमें कुछ प्रतिशत मिलता है
- आप Amazon एफिलिएट प्रोग्राम ले सकते हैं
प्रोडक्ट को कैसे बेचे :-
- अगर आपके इंस्टाग्राम पर अच्छे फॉलोअर्स हैं तो आप इंस्टाग्राम पर प्रोडक्ट बेचकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
- आप यूट्यूब पर प्रोडक्ट बेचकर वन्हा से भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं अभी के समय में यूट्यूब शॉर्ट वीडियो ज्यादा वायरल हो रहा है यूट्यूब पर डेली शॉर्ट वीडियो अपलोड करो और उसमे एफिलिएट लिंक डाल दो|
- व्हाट्सएप के जरिए भी आप प्रोडक्ट बेच सकते हैं आपको करना क्या है व्हाट्सएप ग्रुप में एफिलिएट लिंक डालना है आ तो अपने दोस्तों को एफिलिएट लिंक भेजना है
- आप ऑनलाइन शॉपिंग तो जरूर करते होंगे लेकिन एफिलिएट का उपयोग नहीं करते होंगे जिससे आपका नुक्सान हो रहा है आप अभी जाओ और Amazon का एफिलिएट प्रोग्राम लो और उससे शॉपिंग करो|और अपने दोस्तों को भी बताओ
“Affiliate Marketing के खास features”
- घर बैठे आप एफिलिएट मार्केटिंग शुरू कर सकते हैं
- मोबाइल से आप Affiliate कर सकते हैं
- Affiliate करके लाखो कमा सकते है
Dropshipping से ghar baithe paise kaise kamaye
ड्रॉपशीपिंग भी एफिलिएट के जैसा है एफिलिएट में क्या होता है कि Amazon के परसेंटेज जो है ओ हमको मिलता है और ड्रॉपशीपिंग में क्या होता है कि हम अपने से कमिसन पिक्स करते हैं जैसे कि मान लो 300 रुपये प्रोडक्ट की कीमत है और अब हम उसको अपने हिसाब से बेच सकते हैं जैसे कि 300 का हम 500 आ 600 में भी बेच सकते हैं आखिर कर कैसे बेचेंगे ओ भी हम आगे बताएंगे
- सबसे पहले आपको ड्रॉपशीपिंग का अकाउंट बनाना पड़ेगा जो आप शॉपिफाई पर बना सकते हैं
- अकाउंट बनाने के बाद आप प्रोडक्ट रिसर्च करेंगे जो मार्केट में नया या अनोखा आया हो
- अगर आप ड्रॉपशीपिंग का अकाउंट नहीं बना पा रहे हैं तो मैं आपको यूट्यूब वीडियो का लिंक देता हूं आप वान्हा से अकाउंट बना सकते हैं
- प्रोडक्ट का फेसबुक पर Ad (विज्ञापन) चला सकते हैं उससे क्या होगा कि आपका प्रोडक्ट ज्यादा से ज्यादा बिकेगा
“Dropshipping के खास features”
- घर बैठे आप Dropshipping शुरुआत कर सकते हैं
- ड्रॉपशीपिंग से आप लाखो कमा सकते हैं
- आप इसको पार्टटाइम में कर सकते हैं
- ड्रॉपशीपिंग को भी कर सकता है
Video Editing से ghar baithe paise kaise kamaye
हम यूट्यूब पर जो वीडियो देखते हैं उसके पीछे का मेहनत कोई नहीं जानता होगा अगर देखा जाए तो सबसे ज्यादा मेहनत करता है ओ है वीडियो एडिटर जो आप घर बैठे इसको कर सकते हैं और लाखो में पैसा कमाते हैं जैसे कि यूट्यूब चैनल, डिजिटल मार्केटिंग, न्यूज चैनल में बहुत वीडियो एडिटर का मांग है
- अगर आपको वीडियो एडिटिंग नहीं आती है तो यूट्यूब के जरिए सीख सकते हैं वन्हा पर एकदम फ्री में बताया गया और बहुत ही आसान शब्दों में बताया गया है
- अगर आप वीडियो एडिटिंग सीख जाते हैं तो अभी के समय में एक प्रोफेशनल वीडियो एडिटर की मासिक आय 25 से 30 हजार रुपये है
- वीडियो एडिटिंग सीख जाना यानि कि आप एक स्किल सीख चुके हैं उससे क्या होगा कि आप फ्रीलांसिंग करके उससे भी पैसा कमा सकते हैं और सबसे खास बात है कि आप इसको घर बैठे कर सकते हैं आपको कहीं भी जाने का जरूरी नहीं है
“Video Editing के खास features”
- मोबाइल से आप वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं
- वीडियो एडिटिंग करके आप घर बैठे लाखो कमा सकते हैं
- मासिक आय 25 से 30 हजार से अधिक
Sewing Clothes(सिलाई के काम करके ghar baithe paise kaise kamaye)
अगर आप भी सोच रहे हैं कि सिलाई का काम शुरू करने के बारे में तो आप बहुत अच्छा आइडिया सोच रहे हैं घर बैठे आप सिलाई का काम शुरू कर सकते हैं ओ भी थोड़ा बहुत निवेश करके आप सिलाई का काम शुरू कर सकते हैं जैसे की आपको सिलाई मशीन की जरूरत पड़ेगी और उसका औजार और धागे की जरूरत है इसमें कुछ पैसा आपका खर्चा होगा
- अगर आपको सिलाई करना नहीं आता है तो आप यूट्यूब के माध्यम से ऑनलाइन सीख सकते हैं
- सिख जाने के बाद आप अच्छा खासा घर बैठे आप सिलाई का ओडर ले सकते हैं
- इस काम को शुरू करने के लिए आपको 8 से 15 हजार तक निवेश करना पड़ेगा
- इसको शुरू करने के लिए आपको एक छोटा सा कमरा चाहिए उसमें आप आराम से शुरू कर सकते हैं
“Sewing Clothes के खास features”
- अपने घर में सिलाई का काम शुरू कर सकते हैं
- महिलाएं और पुरुष दोनों इस काम को शुरू कर सकते हैं
- मासिक आय 10000 से 15000 हजार अधिक